गढ़वा, सितम्बर 19 -- मझिआंव। थाना अंतर्गत सोनपुरवा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय झपही के पारा शिक्षक सह हेडमास्टर एजाज अहमद के साथ स्कूल में घुसकर मारपीट करने के मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज कया गया है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने बताया कि हेडमास्टर एजाज के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिक्षक ने आरोप लगाया कि 16 सितंबर को अपने विद्यालय में बैठकर विद्यालय का कार्य कर रहे थे। उसी दौरान गोगेया गांव निवासी अमजद खान व अन्य स्कूल में घुसकर गाली गलौज करते हुए कॉलर पड़कर मारपीट करने लगा। उसके अलावा अमिर खान और शाहनवाज खान को भी आरोपी बनाया गया है। हेडमास्टर ने अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग डीएसई को आवेदन देकर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...