चाईबासा, दिसम्बर 2 -- चाईबासा, संवाददाता। टोन्टो थाना क्षेत्र के पुरनापानी गांव के पास बाजार टांड के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 29 नवम्बर की शाम 7.30 बजे पारा शिक्षक मुकरु देवगम की पत्थर से कुचकर एवं लाठी डंडे से मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए टोंटो के केजरा से घटना में संलिप्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में टोंटो के पुरनापानी का सोमा सुन्डी, सीनू गौड़ तथा टोंटो के पेरतोल, गुटुबासा का मंगल कारोवा शामिल है। इस संबंध में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफाएल मुर्मू ने बताया कि पुरनापानी के ग्रामीण मुंडा द्वारा सूचना मिली थी कि टोन्टो थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुरनापानी बाजार टांड के पास अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मुकरु की हत्या पत्थर से कूचकर एवं लाठी डंडे से म...