रांची, जून 16 -- खूंटी, संवाददाता। प्रतिभा बड़े शहरों की मोहताज नहीं होती, इस बात को खूंटी जिले की बेटियों ने एक बार फिर साबित किया है। जिले के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गर्ल्स, खूंटी की छात्रा निशा कुमारी ने पहले ही प्रयास में नीट 2025 की परीक्षा क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने कुल 222 अंक प्राप्त किए हैं। इस सफलता पर उनके माता-पिता, विद्यालय के शिक्षक और जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने खुशी जताई है। निशा शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल से और इंटरमीडिएट की परीक्षा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गर्ल्स से उत्तीर्ण की है। नीट में सफलता मिलने के बाद उन्होंने कहा कि इस सफलता का श्रेय उनके माता-पिता और शिक्षकों को जाता है। निशा के पिता बसंत कुमार पारा शिक्षक हैं और ...