कोडरमा, नवम्बर 26 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नावाडीह-2 हरिजन टोला में तैनात पारा शिक्षक पर शराब पीकर विद्यालय आने, मनमानी करने और नियम विरुद्ध रसोइया चयन समेत कई गंभीर आरोपों को लेकर बुधवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को पहले भी शिकायत दी गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने से नाराज होकर वे भारी संख्या में विद्यालय परिसर पहुंच गए और शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर विभाग कार्रवाई नहीं करता है, तो विद्यालय में ताला बंद कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा बीईइओ को सौंपे आवेदन में कहा गया है कि पारा शिक्षक मनमानी तरीके से स्कूल का संचालन कर रहे हैं। इस मामले में पारा शिक्षक शंभू राय ने कहा कि रसोइया का चयन नियमो...