चक्रधरपुर, अक्टूबर 14 -- गोईलकेरा। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की गोइलकेरा प्रखंड इकाई ने बीआरसी के अकाउंटेंट अमृत विजय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) ने अकाउंटेंट पर बेवजह प्रताड़ित करने और आदेश के बावजूद समय पर मानदेय का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्हें गोइलकेरा से हटाने की मांग की है। इसको लेकर सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की गोइलकेरा प्रखंड कमेटी ने अध्यक्ष संजीव कुमार प्रधान के नेतृत्व में सांसद जोबा माझी से मुलाकात की। इस दौरान पारा शिक्षकों ने उनसे अकाउंटेंट के कृत्यों की शिकायत करते हुए बताया कि दुर्गा पूजा से पहले सभी पारा शिक्षकों को मानदेय भुगतान के आदेश दिया गया था। लेकिन अकाउंटेंट ने मनमानी की और केवल 118 पारा शिक्षकों को मानदेय का भुगतान नहीं किया। पारा शिक्षक इसके विरोध में सोमवार को धरना ...