रांची, जुलाई 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की राज्य स्तरीय बैठक के निर्णय के आलोक में शनिवार को झारखंड के मंत्री, सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों को पारा शिक्षकों ने अपना मांग पत्र सौंपा। पारा शिक्षकों ने मांग की है कि राज्य के सहायक अध्यापक जो 20 से 25 वर्ष तक अपने विद्यालय में सेवारत हैं, उनको समान काम के बदले समान वेतन दिलवाया जाए। साथ ही अनुकंपा का लाभ 2022 से बनी नियमावली के अनुरूप जल्द दिया जाए। 1700 शिक्षकों का सर्टिफिकेट फर्जी बताकर हटाया जा रहा है, उन्हें अविलंब अपने ही मूल विद्यालय में योगदान करने का पत्र दिया जाए। विभिन्न विधानसभा के सहायक अध्यापकों ने अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों के सामने अपनी समस्याओं को रखा। मोर्चा के संजय दुबे ने कहा कि राज्य के सहायक अध्यापक अपने मूल मांग वेतनमान को लेक...