पलामू, मार्च 5 -- पाटन। बीआरसी में बुधवार को हुई मासिक गुरुगोष्ठी में प्रमुख शोभा देवी का पारा शिक्षक संबंधित वक्तव्य पर आपत्ति जताई गई है। पारा शिक्षक संघ के पदाधिकारी मिथिलेश उपाध्याय, ऋषिकांत तिवारी, हरेन्द्र सिंह आदि प्रमुख के समक्ष नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पारा टीचर शिक्षा की अलख जगाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सभी पारा टीचर दायित्व के साथ स्कूलों में योगदान दे रहे हैं। इसके बावजूद यह कहना कि पारा शिक्षक स्कूलों में पढ़ाने की जगह अपने-अपने घरों में गाय-बैल को सानी-पानी करते हैं और एक-एक को खड़ाकर परिचय पूछना अशोभनीय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...