रांची, अक्टूबर 31 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने शहरी क्षेत्र में कार्यरत सहायक अध्यापकों की 4 प्रतिशत मानदेय वृद्धि सशर्त मंजूर कर ली है। ग्रामीण क्षेत्र के सहायक अध्यापकों को यह मानदेय वृद्धि वर्ष 2023 से मिल रही है, पर निकाय चुनाव नहीं होने के कारण शहरी क्षेत्र में समिति नहीं बन पाई थी। ऐसे में इन शिक्षकों को अब तक मानदेय वृद्धि का लाभ नहीं मिल रहा था। अब इन्हें पिछला एरियर समेत अब तक की मानदेय वृद्धि मिलेगी। शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने यह आदेश निकाला है। नगर निगम या नगर परिषद तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) के लिए प्रशासनिक-सह-अनुशासनिक प्राधिकार का गठन किया गया है। राज्य के शहरी क्षेत्रों में चुनाव नहीं हो पाने के कारण सहायक अध्यापकों को व...