छपरा, सितम्बर 16 -- नाम जोड़ने, विलोपन और सुधार के लिये संबंधित प्रपत्र की दी गई जानकारी सर्वोच्च न्यायालय से मिले दिशा निर्देश के आलोक में दिया गया प्रशिक्षण छपरा , नगर प्रतिनिधि। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका (एस) में विगत एक सितंबर को पारित आदेश के अनुपालन में छपरा व्यावहार न्यायालय के पारा विधिक स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आयोजित किया गया। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने स्वयंसेवकों को निर्वाचक सूची, मतदाता बनने, मतदान संचालन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी योग्य भारतीय नागरिक को आवश्यक रूप से निर्वाचक होना चाहिए। उन्हें अपना नाम निर्वाचक सूची में अवश्य दर्ज कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के टैग लाईन 'कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं' को मूलमंत्र मान कर पूरा प...