जमुई, नवम्बर 24 -- झाझा, निज प्रतिनिधि पिछले चार दिनों से पड़ रही गुलाबी ठंड एवं कनकनी ने आम लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम में हुए अमूलचूल बदलाव के बाद लोगों को सर्द का अहसास होने लगा है। सुबह-शाम पारा लुढ़कने से क्षेत्र के चौक-चौराहों व बाजारों में लोगों की आवाजाही कम दिख रही है। हालांकि, दिन में धूप निकलने के बाद बाजारों में चहल-पहल जरूर दिख रही है। पिछले कई महीनों से लोग जहां हल्की व सूती कपड़ों का प्रयोग करते आ रहे थे वहीं अचानक ठंड बढ़ने के बाद लोगों के बदन पर गर्म कपड़े दिखने लगे हैं। सुबह-शाम घर से बाहर निकलते समय लोग स्वेटर, जैकेट, मफलर सहित अन्य गर्म कपड़े पहनना नहीं भूल रहे हैं। मौसम के मिजाज को भांपने के बाद वे एहतियातन सावधानी बरत रहे हैं। क्षेत्र के बाजार की प्रमुख दुकानें गर्म कपड़ों से पट गई है। वृद्ध से लेकर नौजवा...