बक्सर, नवम्बर 22 -- पेज-04 के लिए मौसम में बदलाव के बाद चौक-चौराहों व बाजारों में पसरा सन्नाटा गर्म कपड़ों का दौर हुआ शुरू, बाजारों में दिखने लगे हैं ऊनी कपड़े कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। पिछले चार दिनों से पड़ रही गुलाबी ठंड एवं कनकनी ने आम लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम में हुए आमूलचूल बदलाव के बाद लोगों को सर्द का अहसास बखूबी होने लगा है। सुबह-शाम पारा लुढ़कने से क्षेत्र के चौक-चौराहों व बाजारों में लोगों की आमद कम दिख रही है। आवश्यक कार्य पड़ने पर ही लोग बाहर निकल रहे हैं, अन्यथा घरों में ही दुबके रहने में भलाई समझ रहे हैं। हालांकि, दिन में तेज धूप निकलने के बाद बाजारों में चहल-पहल जरूर दिख रही है। लेकिन, शाम ढलते ही लोगों की शोर अचानक थम सी जा रही है। पिछले कई महीनों से लोग जहां हल्की व सूती कपड़ों का प्रयोग करते आ रह...