सहरसा, जुलाई 9 -- सहरसा। पारा मेडिकल संस्थान सहरसा में बुधवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर संस्थान में छात्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। संस्थान के प्रभारी प्राचार्य डॉ हरिशेखर भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित होगा। पहले सत्र में कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी मनोज कुमार द्वारा विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से सफलता के गुर बताएंगे। इस सत्र का उद्देश्य नए छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित करना है। वही दूसरे सत्र में, यानि शाम को नए छात्रों के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुतिया भी दी जाएगी। डॉ भारती ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्त...