सीवान, जून 11 -- सीवान, हिप्र। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाला आंबेडकर ग्रुप्र ऑफ इंस्टीच्यूशनस ने सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए नर्सिंग एवं पारा-मेडिकल कोर्स में सौ सीटों पर छात्रों को निःशुल्क नामांकन की घोषणा की है। राज्य में मेधावी एवं गरीब विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में प्रशिक्षण कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए 100 विद्यार्थियों को चयन किया जायेगा। इसमें पारामेडिकल के अंतर्गत पैथोलॉजी, फिजियोथेरेपी, ऑप्टोमेट्री, ड्रेसर एवं ओ.टी. में प्रशिक्षण हेतु निःशुल्क नामांकन एवं प्रशिक्षण की सुविधा दी जायेगी। विदित हो कि संस्थान को स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार से मान्यता के साथ ही बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस से भी सभी पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा, डिग्री एवं मास्टर डिग्री हेतु मान्यता प्राप्त है। संस्थान में ...