रांची, जुलाई 19 -- रांची। झारखंड प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से पारा मेडिकल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को जिले के 19 केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में सुबह 7 से रात 7.30 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इस संबंध में सदर एसडीएम ने आदेश जारी कर दिया है। निषेधाज्ञा के दौरान पांच से अधिक लोगों के जमा होने, किसी प्रकार के हथियार लेकर चलने, ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तमेाल करने, आमसभा या बैठक करने पर रोक रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...