जमशेदपुर, जुलाई 17 -- पारा मेडिकल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (इंटरमीडिएट और मैट्रिक स्तरीय - 2025) 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की और से ली जाएगी। पार्षद ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। पर्षद की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। पर्षद ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे प्रवेश परीक्षा होने टैम प्रवेश पत्र का लेमिनेशन नहीं करायें। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि प्रवेश पत्र में किसी तरह की त्रुटि, यथा नाम या पिता के नाम में गलती है तो लिखित आवेदन को 21 जुलाई तक झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद कार्यालय में हाथो हाथ जमा करना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...