धनबाद, जनवरी 28 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज स्थित राजकीय पारा मेडिकल संस्थान के छात्र-छात्राओं ने जबरन हॉस्टल पर कब्जा कर लिया। सोमवार की दोपहर छात्रों का हुजूम हॉस्टल पहुंचा और उसमें घुसने लगे। केयर टेकर के हल्के विरोध पर छात्र उग्र हो गए। यह देख उसने छात्र-छात्रों को हॉस्टल की चाबी थमा दी। बता दें कि धनबाद मेडिकल कॉलेज के पीजी ब्लॉक कैंपस में दो साल से हॉस्टल बनकर तैयार है। बिजली और सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के नाम पर छात्रों को हॉस्टल आवंटित नहीं किया जा रहा था। एक साल पहले भी छात्र हॉस्टल में जबरन घुसे थे। उस समय हॉस्टल जल्द आवंटित करने का आश्वासन देकर छात्रों से हॉस्टल खाली करवाया था। इस बीच बिजली के लिए सरकार ने 13 लाख रुपए का आवंटन भी दिया। बावजूद अभी तक बिजली की व्यवस्था नहीं हो सकी और छात्रों को हॉस्टल नहीं दिय...