धनबाद, फरवरी 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज स्थित राजकीय पारा मेडिकल संस्थान में हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। संस्थान प्रशासन ने हॉस्टल सुविधा का लाभ लेने वाले छात्रों के लिए 10 हजार रुपए जमा करना अनिवार्य किया है। इसमें 6 हजार रुपए रिफंडेबल होंगे। वहीं 4 हजार रुपए एक वर्ष की हॉस्टल फीस होगी। बता दें कि इस संस्थान में हर साल 60 छात्रों का नामांकन होता है। दो साल का कोर्स होता है। यानी एक बार में यहां 120 छात्र होते हैं। अभी तक छात्रों के लिए हॉस्टल उपलब्ध नहीं था। सरकार ने यहां संस्थान के साथ साथ छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनवाया है। हॉस्टल आवंटन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जनवरी में छात्रों ने हॉस्टल पर जबरन कब्जा जमा लिया था। तब से छात्र यहां बिना आवंटन के रह रहे हैं। प्रबंधन...