भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश को लेकर पारा मेडिकल के सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जारी है। शनिवार को 187 पारा मेडिकल के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अंक एवं प्रमाण पत्र के अलावा अन्य दस्तावेज जांचे गये। शाम में सर्वर डाउन होने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम पांच बजे के बाद भी 50 से अधिक की संख्या में अभ्यर्थी सर्वर बहाल होने की प्रतीक्षा में कॉलेज परिसर में ही डटे थे। काउंसिलिंग सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ. एचपी दुबे ने बताया कि कुल 802 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जानी है। रैंकिंग के हिसाब से 44 सरकारी व निजी संस्थानों में अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग के बाद प्रवेश होगा। सफल अभ्यर्थी ओटी असिस्टेंट, रेडियोलॉजिस्ट, ऑप्थे...