पटना, जनवरी 16 -- पारा मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि बीटीएससी में नियुक्ति ओटी असिस्टेंट, ईसीजी और एक्सरे तकनीशियनों की नियुक्ति प्रक्रिया लंबित है। इसके लिए एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय आंदोलन बीटीएससी के समक्ष किया जाएगा। इसमें सैकड़ों छात्र शामिल होंगे। पिछली बार किए गए आंदोलन के बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। प्रदेश महासचिव सुरेंद्र सुमन ने मांग की कि नियुक्ति प्रक्रिया में देरी होने से छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। प्रदेश कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन और संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार छात्र प्रतिनिधियों को बीटीएससी के अधिकारी आश्वासन देकर छल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...