खगडि़या, जुलाई 23 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बीते दिनों डीएम नवीन कुमार द्वारा सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पारा मेडिकल के छात्रों द्वारा किए शिकायत क ो लेकर मंगलवार को दो सदस्यीय टीम ने जांच की। वरीय उपसमाहत्र्ता प्रवीण कुमार के नेतृत्व में की गई जांच के दौरान छात्रों की समस्यों को बारी-बारी से सुना गया। इस दौरान वरीय उपसमाहत्र्ता ने प्रबंधन को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर साफ सफाई, शुद्ध पेयजल की समस्याओं को दूर करें। इसके साथ ही छात्रों द्वारा अन्य आधारभूत सुविधाओं के उपलब्धता की भी शिकायत वरीय उपसमाहर्ता से की। इधर वरीय उपसमाहत्र्ता ने मंगलवार को बताया कि पूर्व में की गई शिकायत के अतिरिक्त मंगलवार को जांच के दौरान भी छात्रों से बारी बारी से समस्याएं सुनी। छात्रों को आश्वसन दिया गया कि उनलोगों की हर समस्याओं का सम...