लखीसराय, नवम्बर 27 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। तेतरहट स्थित पारा एंड जीएनएम कॉलेज में शुक्रवार को न्यूट्रिशन दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में कॉलेज में अध्ययनरत छात्राएं न्यूट्रिशनयुक्त भोजन बनाकर तैयार करती हैं और फिर उन भोजन के लाभ की जानकारी लोगों को देती हैं। बता दें कि प्रशिक्षण ले रही जीएनएम की छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के न्यूट्रिशन युक्त भोजन को तैयार कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती हैं कि गर्भवती महिलाओं को भोजन में क्या लेना चाहिए और किन चीजों से परहेज करना चाहिए। यह प्रयास गर्भावस्था के दौरान बच्चों को संपूर्ण पोषण एवं मातृ-शिशु मृत्युदर को रोकने में और गर्भवती महिलाओं को पोषणयुक्त भोजन देने की दिशा में एक बेहतर प्रयास माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...