पटना, दिसम्बर 9 -- पारा मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से 11 दिसंबर को बिहार तकनीकी सेवा आयोग के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि आयोग में ओटी असिस्टेंट, ईसीजी तकनीशियन, एक्सरे तकनीशियन की नियुक्ति लंबित है। नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। लंबित पदों पर नियुक्ति के साथ-साथ लंबित परीक्षाएं जल्द कराने की भी मांग की गई है। प्रदेश महासचिव सुरेंद्र सुमन ने कहा कि नियुक्ति सरकार की प्राथमिकताओं में है। लक्ष्य था कि नियुक्ति प्रक्रिया चार महीने में पूरी हो, लेकिन परीक्षा हुए 5 महीने बीत चुके हैं। प्रदेश कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन और संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार ने भी लंबित प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...