मुंगेर, जुलाई 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । हाजीसुजान में जीएनएम कॉलेज स्थित पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट की प्राचार्य पर लगे आरोपों की जांच के लिए सिविल सर्जन के आदेश पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम कॉलेज पहुंची। परंतु आरोप लगाने वाले छात्र कालेज मेंं उपस्थित नहीं रहने के कारण कालेज में मौजूद अन्य छात्रों से पूछताछ कर टीम वापस चली गई। टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डा.ध्रुव कुमार साह और डीपीएम फैजान आलम अशरफी शामिल थे। डा.ध्रुव कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 21-23 के पीएमआई छात्र ने प्राचार्य पर जाति वाद और परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसा लेने सहित अन्य आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सीएस को दिया था। आरोप लगाने वाले छात्र को सोमवार को कॉलेज में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। प्रभारी प्राचार्य विनीता मोहंथी ने आरोप को बेबुनियाद बत...