मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच शहर की हवा भी खराब हो रही है। सबसे बुरा हाल बुद्धा कॉलोनी का है। बीते शनिवार को एक्यूआई का मीटर 300 से अधिक रेड जोन में रहने के बाद रविवार को 247 दर्ज किया गया। इसके अलावा एमआईटी/दाउदपुर कोठी और कलेक्ट्रेट इलाके में भी एक्यूआई का मीटर लगातार सौ से ऊपर जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक लंबे समय तक एक्यूआई 201 से 300 के बीच रहने से बाहरी हवा के संपर्क में रहने पर सांस लेने में तकलीफ होती है। बीते 72 घंटे में अधिकतम एक्यूआई : तिथि बुद्धा कॉलोनी दाउदपुर कलेक्ट्रेट 16 जनवरी 239 113 123 17 जनवरी 325 114 123 18 जनवरी 247 110 113

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...