चंदौली, अप्रैल 24 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी लोगों को बेहाल करने लगी है। पिछले तीन दिनों से लगातार चढ़ते तापमान ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। बुधवार को एक डिग्री तापमान और बढ़कर अधिकतम 43 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान तीन डिग्री नीचे लुढ़कने के साथ 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इससे स्कूली बच्चों से लेकर आमजन को आवागमन करने में काफी दिक्कत हो रही है। पिछले दो दिनों में भी पारा 42 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिम से आ रही गर्म पछुआ हवा के चलते चंदौली सहित पूर्वांचल का मौसम शुष्क और गर्म बना हुआ है। गुरुवार को भी तापमान 42 से 43 डिग्री तक रहने या इससे अधिक होने का अनुमान है। ऐसे में आमजन को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। वहीं बुधवार की सुबह नौ बजे से ही गर्म पछु...