बिहारशरीफ, जून 10 -- पारा पहुंचा 40 के पार तो हांफने लगे बिजली के पावर ट्रांसफार्मर ठंडा करने के लिए किया जा रहा पानी का छिड़काव, पंखा से भी कुलिंग जिले में गर्मी बढ़ी तो 15 मेगावाट बिजली की खपत भी बढ़ी बार-बार बिजली कट होने से लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी फोटो 10 शेखपुरा 01 - पावर ट्रांसर्फमर को ठंडा रखने के लिए लगाया गया नल। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आग उगलती गर्मी से जिला का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है। तापमान बढ़ने से बिजली के पावर ट्रांसफार्मर हांफने लगे हैं। ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए बिजली बोर्ड कई तरह के उपाय कर रहा है। पहले उपाय में पानी का छिड़काव किया जा रहा है। जबकि, रात में पंखा लगाकर ट्रांसफॉर्मरों को कुलिंग किया जा रहा है। ताकि, बिजली आपूर्ति में किसी तरह की परेशानी न आये। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता राज...