रायबरेली, जून 15 -- रायबरेली, संवाददाता। तापमान ने कई दिनों बाद 43 सेंटीग्रेड का पारा पार कर दिया। पारा पार करते ही गर्मी चरम पर पहुंच गयी। गर्म हवाओं के बीच लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। गर्मी का आलम यह था कि पानी पीने के कुछ ही मिनटों में लोगों को फिर पानी पीना पड़ रहा है। पसीना तो एसी में बैठने के बाद ही बंद हो रहा है। पंखा व कूलर तो काम ही नहीं कर रहे हैं। गर्मी के चलते लोगों को काफी समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है। मृगशिरा की तपन कम होने का नाम नहीं ले रही है। गर्मी पूरे उफान पर है, तीन दिनों से स्थिर रहा तापमान ने शनिवार को उछल गया। तापमान 43.2 सेंटीग्रेड पर पहुंच गया। जिसके बाद तो गर्मी का एहसास 46 के पार हो गया। लोग पसीने से तरबतर हो गए, काम के लिए निकले लोगों को गर्मी काफी परेशान किया। गर्मी के चलते लोग अपने जरूरी काम ही नि...