झांसी, जनवरी 16 -- पारा चढ़ते ही दिन सुधरे, कंपकंपा उठी रात न्यूनतम 8 तो अधिकतम 25 डिग्री पर टिका पारा फोटो नंबर 3 शाम कड़ाके की सर्दी के बीच कुछ इस तरह बच्चों को गर्म कपड़ों में पैक होकर जाती महिलाएं। झांसी, संवाददाता दो दिनी साफगोई के बाद ताप ने भी उछाल मारी है। शुक्रवार को अधिकतम पारा 25 डिग्री दर्ज किया गया। दिन चैत्र सा नजारा देखने मिला। पर, शाम गहरी होते ही शीतलहर सिर उठाने लगे। रानी का शहर झांसी कंपकंपा उठा। न्यूनतम पारा 8 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं आने वाले दिनों में सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं है। गुरुवार की रात बेहद ठंडी रही। भोर 4 बजे से हल्की धुंध छाई। शुक्रवार सुबह 7.04 बजे सूर्योदय हुआ। उस वक्त अधिकतम ताप 13 डिग्री के करीब था। गलन, सर्दी और शीतलहर ने बंदों को घरों से नहीं निकलने दिया। अलाव, हीटर, रूम हीटर, अंगीठी के बीच लोग...