नई दिल्ली, मई 26 -- भारत में कई राज्यों में तापमान आसमान छू रहा है। IMD (भारतीय मौसम विभाग) की हालिया रिपोर्ट बताती है कि देश के 14 से ज्यादा राज्य इस साल "हीटवेव रेड ज़ोन" में दर्ज हुए हैं - यानी ऐसे क्षेत्र जहां गर्मी जानलेवा हो सकती है। इन हालातों में, एक ऐसा नाम है जो इस भीषण तापमान में भी राहत बनकर सामने आया है - एयर कूलर। बिक्री के आंकड़ों से लेकर ऑनलाइन सर्च ट्रेंड तक, हर जगह कूलर की डिमांड रिकॉर्ड तोड़ रही है। यानि अब बात सिर्फ ठंडक की नहीं है - बात है तैयारी की। सवाल ये नहीं कि गर्मी है, अब सवाल है - क्या आपने पहले से तैयारी कर रखी है? गर्मी के इस चरम दौर में, भारत के कोने-कोने से एक ही आवाज़ आ रही है: "मुझे एक अच्छा कूलर चाहिए!"लेकिन क्यों? आइए जानते हैं कि क्यों एयर कूलर आज हर घर की प्राथमिकता बनता जा रहा है - और कैसे ये केवल ए...