संभल, अप्रैल 23 -- शहर में गर्मी का कहर दिन-ब-दिन तेज़ होता जा रहा है। तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है, लेकिन इस चिलचिलाती गर्मी में पेयजल की सबसे ज़रूरी व्यवस्था ही ध्वस्त नजर आ रही है। शहर के अधिकांश सार्वजनिक वाटर कूलर और फ्रिजर खराब पड़े हैं, जिनकी मरम्मत को लेकर जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से उदासीन हैं। शहर के प्रमुख स्थानों जैसे शंकर कॉलेज चौराहा, चंदौसी चौराहा, मुंसिफी गेट, एमजीएम कॉलेज गेट सहित कई अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगे वाटर कूलर और फ्रिजर या तो पूरी तरह बंद पड़े हैं, या उनमें से पानी निकलने की व्यवस्था ही नहीं है। कहीं टोटियां गायब हैं, कहीं बिजली कनेक्शन नहीं है, तो कहीं कूलिंग सिस्टम और मोटर पूरी तरह खराब हो चुके हैं। इस भीषण गर्मी में आमजन खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए यह स्थिति अत्यंत...