लोहरदगा, नवम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम नौ डिग्री तक पहुंचने के साथ ही मौसम कंपकंपाने लगी है। तापमान में लगातार गिरावट की संभावना को देखते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र किस्को लोहरदगा की प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ किरण सिंह ने किसानों को फसलों की सुरक्षा व बेहतर उत्पादन के लिए आवश्यक परामर्श जारी किया है। किसानों से अपील की है कि मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए समय पर फसलों की सुरक्षा और प्रबंधन करें, जिससे उत्पादन और गुणवत्ता दोनों सुरक्षित रहे। ठंड के असर से बचाने के लिए किसानों को खड़ी फसलों में सुबह-शाम हल्की सिंचाई करने की सलाह दी गई है। डा किरण ने कहा कि किसान 25 से 30 दिन पुरानी मटर की फसल में पहली निकाई-गुड़ाई समय पर करें। खरीफ फसलों की कटाई के बाद गेहूं की खेती के लिए खेत की तैयारी ...