रामगढ़, दिसम्बर 3 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। जिले में इन दिनों तापमान का पारा काफी हद तक गिरा है। मौजूदा समय मे जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जिस कारण सदर आपताल में कफ कोल्ड निमोनिया व कोल्ड डायरिया की चपेट में इन दिनों बच्चे आने लगे हैं। समय से इलाज नहीं मिलने पर यह बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। सदर अस्पताल के ओपीडी के शिशु विभाग में तरह-तरह की बीमारियों के काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी करीब 46 मरीज इलाज के लिए यहां पहुंचे थे। इनमें से कफ कोल्ड निमोनिया के करीब 30 फीसदी मरीज थे, जबकि कोल्ड डायरिया के 20 फीसदी कुल 50 फीसदी मरीज सिर्फ इन दोनों बीमारियों से ग्रस्त यहां पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञोंकी माने तो खासकर शून्य से लेकर सात वर्ष के बच्चे इस तरह के रोगों की चपेट में आते...