लखनऊ, नवम्बर 2 -- पार्षद पति नागेंद्र सिंह ने दिल्ली में लगाई गुहार राजनाथ सिंह ने दिए कार्रवाई के निर्देश फोटो भी है लखनऊ। प्रमुख संवाददाता पारा रेलवे क्रासिंग पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण में हो रही लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों का सब्र टूट गया है। इसी मुद्दे को लेकर पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद के पति नागेंद्र सिंह ने शनिवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और निर्माण कार्य की धीमी गति एवं जनता को हो रही परेशानियों की शिकायत की। नागेंद्र सिंह ने बताया कि पारा ओवरब्रिज (8 सी मार्ग) का कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है। इस कारण स्थानीय लोगों को जाम, धूल, गड्ढों और मार्ग बंदी जैसी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मज...