मधुबनी, मार्च 20 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल की 150 छात्राएं रामपट्टी पारामेडिकल इंस्टीट्यूट में शिफ्ट हुई हैं। कई दशकों से जर्जर एएनएम स्कूल व छात्रावास नये सिरे से बनेगा। निर्माण होने तक फिलहाल एएनएम स्कूल की छात्राएं रामपट्टी पारामेडिकल इंस्टीट्यूट के भवन में पढ़ेगी। एएनएम स्कूल और छात्रावास के निर्माण कार्य पर करीब 14.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फिलहाल पुराने एएनएम स्कूल को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा जा चुका है। जर्जर छात्रावास को जमींदोज किया जा रहा है। जर्जर छात्रावास व स्कूल भवन को तोड़कर पूरे खाली परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस छात्रावास व स्कूल बनेगा। जहां पर छात्राओं को तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी। हॉल, लाइब्रेरी, मेस के साथ-साथ जलनिकासी की भी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। नएम स्कूल की प्रिसिंपल ...