चतरा, जून 1 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पारामातु गांव में शनिवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से की गई, जिसमें 151 महिलाएं कलश लेकर पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुई। कलशयात्रा मोक्षदायिनी निरंजना नदी के पारामातु छठ घाट से प्रारंभ होकर जल भरकर पूजा स्थल तक पहुंची। पूरे मार्ग में भक्तिमय वातावरण बना रहा और जय श्रीराम, जय श्रीकृष्ण के उद्घोष से माहौल गूंज उठा। कथा स्थल पर मुख्य आयोजक और यजमान के रूप में बटेश्वर सिंह और गीता देवी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करवाई। धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों लोगों ने भाग लिया और कथा श्रवण कर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। मुख्य आयोजक ने बताया कि भागवत ...