गढ़वा, दिसम्बर 8 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। ओपी क्षेत्र के मझिगावां पंचायत में बन रहे कालीकरण सड़क निर्माण कार्य में केरवा नदी के पुलिया के किनारे पारापेटी निर्माण में अनियमितता को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने नाराज़गी जताई है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने निर्माण स्थल पर सोमवार को पहुंच कर कार्य में निम्न गुणवत्ता व ईंट औरर खराब किस्म के बालू का प्रयोग कर संवेदक की ओर से सुरक्षा कार्य को मज़ाक बना दिया गया है। कांडी-केतार फेज एक के अंतर्गत आज़ाद नगर से मुसहरवा डेरा होते हुए पुनः कोल्ह रोड तक कालीकरण सड़क निर्माण कार्य किया गया है। उसी क्रम में आज़ाद नगर के समीप केरवा नदी पर बनी पुलिया के किनारे पारापेटी का निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्र के वार्ड सदस्य सुनीता देवी ने स्पष्ट कहा कि पारापेटी में लगाए जा रहे ईंट और बालू गुणवत्त...