भभुआ, जून 21 -- विधायक, बीडीओ, शिक्षक, छात्रों व आम नागरिकों ने किया योगाभ्यास पतंजलि योग समिति के निर्देशन में आयोजित किया गया था योग शिविर भभुआ। पतंजलि योग समिति द्वारा कुदरा के पाराडाइज चिल्ड्रेन एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया। पतंजलि के दक्षिण बिहार के प्रभारी एएन चौबे के निर्देशन में योगाभ्यास कराया गया। मुख्य अतिथि विधायक संगीता कुमारी, बीडीओ धर्मेंद्र कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव, प्रमोद सिंह, अशोक सिंह, अरुण त्रिपाठी सहित काफी लोगों ने भाग लिया। पाराडाइज ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक संतोष्ज्ञ कुमार सिंह ने दैनिक जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ व दीर्घायु के लिए योग करना जरूरी है। विधायक संगीता कुमारी ने हर बच्चों को योग करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि बेटियां ...