विकासनगर, जनवरी 27 -- चकराता, संवाददाता। चकराता निवासी चरनजीत सिंह नागपाल को पाराचिनार बिरादरी देहरादून का निर्विरोध प्रधान चुना गया है। चयन के बाद उनके और अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के चकराता और त्यूणी पहुंचने पर स्थानीय पाराचिनार बिरादरी और पंजाबी समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बीती 22 जनवरी को देहरादून के मच्छी बाजार स्थित अमृत दरबार गुरुद्वारे में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से मूल रूप से चकराता निवासी चरनजीत सिंह नागपाल को देहरादून पाराचिनार बिरादरी का प्रधान चुना गया। नागपाल मूल रूप से चकराता छावनी बाजार के रहने वाले हैं। वर्तमान में देहरादून में रहकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं। नागपाल के इस पद पर चुने जाने के बाद सोमवार को वह और अन्य पदाधिकारी तथा बिरादरी के लोग चकराता पहुंचे। यहां चौक बाजार स्थित गुरुद्वारे में उन्होंने अरद...