रांची, नवम्बर 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची स्थित पारागोन फाइनांस लिमिटेड के निदेशक आलोक गुप्ता ने कंपनी के पूर्व अधिकारियों पर 75 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। इस संबंध में आलोक ने कंपनी के पूर्व निदेशक मनोज गुप्ता के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। निदेशक आलोक ने आरोप लगाया कि मनोज गुप्ता ने वर्ष 2015 में केनरा बैंक बेंगलोरु में कंपनी का एक ओडी खाता बिना केवाईसी, बोर्ड रेजुलेशन और अन्य निदेशकों को जानकारी दिए बिना खुलवा लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार, खाता खुलने से लेकर संचालन तक पूरे मामले में अनियमितताएं बरती गईं। शिकायत में कहा गया है कि मनोज गुप्ता ने स्वयं को एचयूएफ (हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली) के कर्ता तथा पारागोन फाइनांस कंपनी में निदेशक दिखाते हुए एक ही व्यक्ति द्वारा दोनों पक्षों की ओर से कथित एग्रीमेंट तैयार क...