पटना, जनवरी 23 -- राजाबाजार स्थित पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में 20 वर्षीय युवक के कंधे की अत्यंत जटिल सर्जरी की गई। उत्तर भारत में ऐसी पहली जटिल सर्जरी है, जिसमें दोबारा आर्टिफीशियल कंधा सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया गया। गयाजी के अभिषेक प्रियदर्शी को कंधे की मुख्य हड्डी ह्यूमरस में कोंड्रोसारकोमा (हड्डी का कैंसर) हुआ था। डेढ़ साल पहले दिल्ली में सर्जरी कर ट्यूमर निकालने के बाद आर्टिफिशियल कंधा (रिवर्स शोल्डर आर्थ्रोप्लास्टी) लगाया गया था, लेकिन गिरने के कारण से वह टूट गया और हाथ ने काम करना बंद कर दिया। पारस एचएमआरआई के अर्थोपेडिक सर्जन एंव सिनियर कंसल्टेंट स्पोर्ट्स इंजुरी डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में दोबारा सर्जरी की गई। डॉ. गुप्ता ने बताया कि पहले की सर्जरी के कारण ह्यूमरस की लगभग 6 सेंटीमीटर हड्डी पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी। ऐसे...