पटना, अप्रैल 6 -- राजधानी के पारस एचएमआरआई में वर्ल्ड हेल्थ डे की पूर्व संध्या पर शनिवार को कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसका थीम आर्ट ऑफ हेल्दी लिविंग (स्वस्थ जीवन जीने की कला) था। संस्थान के निदेशक डॉ. बिकास सौरभ ने कहा कि आज के समय में हमारे अनियमित जीवन शैली के कारण बीपी, शुगर आदि जैसे बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। इससे बचाव के लिए नियमित व्यायाम, योग, सन्तुलित भोजन और समय- समय पर बीमारी पता करने के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट करवाते रहना चाहिए। चीफ डायटिशियन सुकृति कुमारी ने कहा कि बिहार में बहुत ऐसे व्यंजन हैं, जिसको बीमारी में खाने से रोका जाता है। जबकि उसका साइंटिफिक वैल्यू कुछ और होता है। वहीं इंटरनल मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट डॉ. वीके ठाकुर, इंडोक्रायनोलॉजिस्ट डॉ. नीरज सिन्हा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नाजिया निगार और आईजीआईएमएस की डायटिश...