पटना, अक्टूबर 4 -- पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में दूसरी अत्याधुनिक लीनैक मशीन लगेगी। उद्घाटन रविवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां करेंगे। मौके पर पारस हेल्थ केयर के प्रबंध निदेशक डॉ. धर्मिंदर नागर भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी अस्पताल के जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार, निदेशक लैप्रोस्कोपिक सर्जरी डॉ. अहमद अब्दुल हई, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के हेड डॉ. शेखर केशरी ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी। कहा कि पारस में अब दो अत्याधुनिक लीनैक मशीन होने से कैंसर पीड़ितों को और भी तेज, सुरक्षित और सटीक इलाज मिलेगा। डॉ. अहमद अब्दुल हई ने बताया कि लीनैक मशीन बेहद सटीकता के साथ रेडिएशन थेरेपी और ट्यूमर को निशाना बनाने में सक्षम है। इसके जरिए मरीजों को कम दुष्प्रभाव के साथ उच्च स्तरीय उपचार मिलेगा। डॉ. शेखर केशरी ने बताया कि इस तकनीक की उपलब्धता से बिहार के मरीजों को वि...