नोएडा, जुलाई 6 -- नोएडा, संवाददाता। निर्माणाधीन इस्कॉन मंदिर एक्सप्रेस-वे सेक्टर-151 द्वारा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा पारस टिएरा सोसाइटी में रविवार को धूमधाम से निकाली गई। हजारों की संख्या में माताएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी ने हर्षोल्लास के साथ मृदंग करताल हारमोनियम पर हरे कृष्ण संकीर्तन पर जमकर नृत्य किया। मीडिया प्रभारी वैकुंठ निवास दास ने बताया कि मंदिर अध्यक्ष श्याम गोपाल प्रभु, राधा कुंड प्रभु, गिरिराज प्रभु, पुंडरीक प्रभु, रोहिणी प्रभु, रेणुका प्रभु, गर्गमुनि प्रभु, विजित प्रभु, कृष्णानंद प्रभु, आदिलीला प्रभु, रसाश्रय प्रभु ने दिव्य हरिनाम संकीर्तन किया। इस्कॉन मंगोलिया से तुलसी कृष्ण प्रभु ने भी यात्रा में भाग लिया। भक्तों ने रथ की रस्सी खींचने में बहुत उत्साह दिखाया। माताओं ने रंगोली बनाकर और थाली सजाकर जगन्नाथ जी का स्वागत किया। फल मिष्...