पटना, अक्टूबर 12 -- पारस एचएमआरआई पटना की ओर से रविवार को नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कई तरह की बीमारियों की जांच और परामर्श नि:शुक्ल दिए गए। इनमें बीपी, आरबीएस, स्पाइरोमेट्री, बीएमडी, आई स्कैनिंग, डेंटल स्क्रीनिंग और कंसल्टेशन शामिल हैं। शिविर में 467 मरीजों ने पारस एचएमआरआई की आधुनिक तकनीक के साथ जांच और अनुभवी डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श का लाभ उठाया। शिविर में सभी प्रकार की लैब और रेडियोलॉजी सेवाओं पर 50 प्रतिशत की बड़ी छूट भी दी गई। जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि पारस एचएमआरआई आम जनता के लिए हमेशा फिक्रमंद रहता है। डॉक्टरों की टीम में डॉ. अभिषेक चौधरी, डॉ. हेमन्त कुमार, डॉ. जसविंदर सिंह, डॉ. जावेद अनवर और डॉ. करण भार्गव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...