पटना, जनवरी 14 -- अपसा ( अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन) की ओर से खेले जा रहे टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को चार लीग मैच खेला गया। पहले मैच में पारस इंटरनेशनल स्कूल, शाहपुर ने द सनबीम एकेडमी, अनीसाबाद को 24 रन से हराया। विजेता टीम से प्रिंस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में एसवीएन वर्ल्ड स्कूल चांदमारी रोड की टीम ने अल हीरा पब्लिक स्कूल न्यू अजीमाबाद को 48 रन से हराया। पारस इन्टरनेशनल स्कूल, शाहपुर एवं एसवीएन वर्ल्ड स्कूल की टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। तीसरे मैच में होली फेथ इंटरनेशनल स्कूल, रामकृष्ण नगर की टीम ने होली विजन इंटरनेशनल स्कूल पटना सिटी की टीम को रोमांचक मुकाबले में 06 रन से हराया। वहीं चौथे मैच में आइकॉन पब्लिक स्कूल सरिस्ताबाद की टीम ने दक्ष इंटरनेशनल स्कूल की टीम को 10 रन से हर...