रांची, दिसम्बर 28 -- रांची, संवाददाता। पारस एचईसी हॉस्पिटल ने अत्याधुनिक एंडोस्कोपी तकनीक 'स्पाइग्लास' की शुरुआत की है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक इस तकनीक से पित्त की नली के जटिल पत्थरों और कैंसर का सटीक उपचार संभव होगा। मरीजों को जटिल सर्जरी से राहत मिलेगी। प्रबंधन ने बताया कि इस तकनीक का बीते 23 दिसंबर को सफल प्रयोग किया गया। इसमें एक मरीज के पित्त की नली में बड़े पत्थर को इस प्रक्रिया के जरिए निकाला गया। गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉ. ब्रिगेडियर आलोक चंद्रा ने बताया कि सामान्य ईआरसीपी प्रक्रिया से उन्हें निकालना असंभव था। बताया कि स्पाइग्लास एंडोस्कोपी के तहत पित्त की नली के अंदर एक अत्यंत सूक्ष्म एंडोस्कोप डाला जाता है। इसमें इलेक्ट्रोहाइड्रोलिक लिथोट्रिप्सी (शॉक वेव जनरेटर) का उपयोग कर पत्थरों को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ दिया जाता...