बलरामपुर, जून 5 -- बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज सचिव के निर्देश पर गुरुवार को शैक्षिक सत्र 2024-25 के अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के तहत जिले से 37 अध्यापकों का गैर जिले में स्थानांतरण हुआ है। उनके स्थान पर अब तक 34 शिक्षकों ने जिले में बेसिक शिक्षा कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराई है। शैक्षिक सत्र 2024-25 में अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के तहत जिले में अन्य जिलों से 37 शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्यभार ग्रहण करना है। गुरुवार देर शाम तक 34 शिक्षक शिक्षिकाओं ने बेसिक शिक्षा कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराते हुए संबंधित खंड शिक्षाधिकारी से स्कूलों के लिए कार्यभार ग्रहण करने का आदेश ले लिया है। वहीं दूसरी ओर जिले से गैर जिला जाने वाले 37 अध्यापकों में सभी को बेसिक शिक्षा विभाग से कार्य मुक्त किया जा चुका...