मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण में समान पद की बाध्यता को समाप्त करने की मांग की गई है। यह मांग विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ को पत्र लिखकर की है। उन्होंने कहा है कि 14 जुलाई से पारस्परिक स्थानांतरण का लिंक सक्रिय हो गया है। ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से शिक्षक अपने-अपने स्थानांतरण का आवेदन दे रहे हैं। वैसे तो स्थानांतरण के लिए यह एक वैकल्पिक व्यवस्था है मगर पारस्परिक स्थानांतरण में भी कुछ शर्तों को विलोपित कर दिया जाए तो यह व्यवस्था स्थानांतरण के लिए परेशान शिक्षक-शिक्षिकाओं को राहत दे सकती है। विद्यालय अध्यापक के लिए विद्यालय अध्यापक की शर्त अव्यावहारिक ब्रजवासी ने कहा कि पारस्परिक स्थानांतरण के लिए शिक्षक के पद, कोटि व विषय समान...