चंदौली, मई 22 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के लंबे समय से पारस्परिक स्थानांतरण नहीं होने से सीएचओ संघ में नाराजगी है। संघ की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित अन्य को पत्र भेजकर समस्या के समाधान की मांग की है। सीएचओ संघ के जिलाध्यक्ष बृजभूषण वर्मा का कहना है कि लंबित पारस्परिक स्थानांतरण को लेकर सीएचओ संघ मे नाराजगी है। कहा कि जनपद में 50 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पारस्परिक स्थानांतरण के लिए प्रतीक्षारत हैं। अब प्रदेश पदाधिकारियों सनत सिंह, देव सिंह तोमर के आह्वान पर स्थानांतरण से संबंधित शिकायती पत्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भेजकर समस्या के समाधान की गुहार लगायी गयी है। सीएचओ संघ के लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही इस ...