ललितपुर, नवम्बर 7 -- बुंदेलखंड के प्रसिद्ध जैन सिद्ध क्षेत्र पावागिरि में शुक्रवार को तीन दिवसीय वार्षिक मेला का शुभारम्भ धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ हुआ। कार्यक्रम का आरम्भ वात्सल्य मूर्ति बुंदेली संत मुनि सुव्रत सागर महाराज एवं मुनि संयम सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में चमत्कारी बाबा मूलनायक पारसनाथ स्वामी की अभिषेक शांतिधारा के साथ हुआ। प्रदीप जैन एंड पार्टी, ललितपुर द्वारा मधुर भक्ति संगीत में पूजन-विधान संपन्न कराया गया। बाल ब्रह्मचारी संजय भैया मुरैना के निर्देशन में देवाज्ञा, गुरु आज्ञा और आचार्य निमंत्रण के साथ मेले का औपचारिक उद्घाटन किया गया। दोपहर में विद्या गुरु विधान के तहत आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का 58वां पदारोहण दिवस मनाया गया। सायं काल में गुरु भक्ति एवं 48 दीपकों से मंगल आरती ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।इस अव...